चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के निजी क्षेत्र के HDFC बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक पर यह जुर्माना आरबीआई की केवाईसी नियमों के उल्लंघन की वजह लगा है। केंद्रीय बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। HDFC बैंक को लगाए गए जुर्माने के बारे में आरबीआई ने कहा, ‘जांच में पाया गया है कि आरबीआई के केवाईसी/मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक (एएमएल) और धोखाधड़ी के बारे में सूचना देने को लेकर नियमों का उल्लंघन किया है।’
इस संदर्भ में एचडीएफसी बैंक को नोटिस भी जारी किया गया था। शीर्ष बैंक के मुताबिक एचडीएफसी बैंक पर पिछले गुरुवार को यह जुर्माना लगाया गया। इस बीच, एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा, ‘उसने अपनी आतंरिक नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने के लिये जरूरी कदम उठाये हैं, ताकि ऐसी चीजें दोबारा नहीं हो।’