चैनल हिंदुस्तान डेस्क: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को चुनावी अभियान चलाने पर सीमित समय के लिए पाबंदी लगाई है।
योगी पर तीन दिनों के लिए और मायावती पर दो दिनों के लिए पाबंदी लगाई गई है जो 16 अप्रैल को सुबह छह बजे से लागू हो जाएगी। दोनों पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर यह रोक लगाई गई है।
चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद ही चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।