चैनल हिंदुस्तान डेस्क: सोनिया गांधी ने रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री के निजीकरण का मुद्दा मंगलवार को संसद में उठाया। सोनिया गांधी ने सरकार पर दबे पांव रायबरेली स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निजीकरण करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया। सोनिया गांधी ने संसद में उठाये इस विषय पर कहा कि सरकार के इस कदम से कोच फैक्ट्री में काम कर रहे सैंकड़ो परिवारों के बीच डर और कर्मचारियों में नौकरी गंवाने के डर बैठ गया है।
सोनिया गांधी ने रायबरेली मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी की जमीन को कौड़ियों के भाव बेचने की बात कही। उन्होंने कहा यहां सबसे कम कीमत पर रेल कोच तैयार होता है। कोच फैक्ट्री में काम करने वाले दो हजार कर्मचारियों का भविष्य अधर में है। ऐसे में मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरकार क्यों फैक्टरी का कंपनी करण करने जा रही है।
उन्होंने कहा पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए वहां के कर्मचारियों को संकट में डाल दिया गया है। फैक्टरी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है। सरकार से मांग है कि रेल कोच फैक्ट्री में काम करने वालो को सम्मान और सहयोग करे।