Breaking News
Home / टेक्नोलॉजी / 25 लाख खर्च कर एक रात अंतरिक्ष की सैर कर पाएंगे!

25 लाख खर्च कर एक रात अंतरिक्ष की सैर कर पाएंगे!

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष पर्यटन सहित अन्य व्यवसायिक उपक्रमों के लिए 2020 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को खोलने की घोषणा की है। नासा के मुख्य वित्तीय अधिकारी जेफ डेविट ने न्यूयॉर्क में कहा कि नासा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को व्यवसायिक अवसर पैदा करने के लिए खोल रहा है। इसकी मार्केटिंग करायी जा रही है। ऐसा पहले कभी नहीं किया गया था।

यहां पर एक रात रुकने के लिए 35,000 अमेरिकी डॉलर (24,28,650 रुपये) खर्च करने होंगे। एक मिशन 30 दिनों के लिए होगा और प्रत्येक साल लगभग एक दर्जन पर्यटक अंतरिक्ष यात्री आइएसएस की यात्रा कर सकेंगे। इन यात्रियों को नासा के लिए काम करने वाली कंपनी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन कैप्सूल और बोइंग के स्टारलाइनर विमानों से भेजा जायेगा। प्रत्येक यात्रा की लागत लगभग 50 करोड़ डॉलर (3.46 खरब रुपये) होगी।

अपडेट:

  • 02 छोटे निजी अंतरिक्ष यात्रा के मिशन रखे जायेंगे प्रत्येक वर्ष पर्यटन के लिए
  • 12 अंतरिक्ष यात्री प्रति वर्ष करेंगे आइएसएस की यात्रा
  • 30 दिनों के लिए होगा मिशन
  • 24.28 लाख रुपये खर्च करने होंगे एक रात रुकने के लिए
  • 3.46 खरब रुपये होगी प्रत्येक यात्रा की लागत
  • 1998 में नासा और रूस ने मिलकर बनाया था स्टेशन को
  • 2001 में अमेरिकी व्यवसायी डेनिस टीटो ने रूस को 1.38 अरब रुपये (20 मिलियन डॉलर) देकर की थी अंतरिक्ष यात्रा
Spread the love

About desk

Check Also

इस तरह SBI ATM से जितनी बार चाहें निकालें पैसा, नहीं लगेगा कोई चार्ज

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बचत खाता धारक एटीएम से हर महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *