चैनल हिंदुस्तान डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस को सुप्रीम कोर्ट ने साकेत पॉक्सो कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है। यानी अब ये मामला पटना से दिल्ली जा पहुंचा है। केस के ट्रांसफर के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि 2 हफ्तों मे ही इसका ट्रायल शुरू किया जाए और 6 महीने के अंदर ही कार्यवाही पूरी की जाए।
दरअसल पूरा मामला बिहार में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का है जहां मीडिया रिपोट्स के मुताबिक तक 34 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हो चुकी है। इस मामले में कई पार्टियों ने बंद का सहित चक्का जाम भी किया था। गौरतलब है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को भी फटकार लगाई थी और आदेश दिया था कि इस मामले पर मोरफेड तस्वीर भी मीडिया नहीं चलाएगा। वहीं पीड़िताओं के इंटरव्यू लेने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया को लताड़ा था और कहा था कि सभी को सिर्फ इंटरव्यू चाहिए किसी को भी पीड़िताओं की चिंता नहीं है।