Breaking News
Home / अंतरराष्ट्रीय / आज लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण, ये होगा असर

आज लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण, ये होगा असर

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: इस बार सूर्यग्रहण 02 जुलाई को लग रहा है। भारतीय समय के अनुसार यह 02 जुलाई रात 10.25 पर आरम्भ होकर 03 जुलाई को प्रातः 03.20 बजे समाप्त होगा। इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 04 घंटे 55 मिनट की रहने वाली है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण मिथुन राशि और आर्द्रा नक्षत्र में लगने वाला है। हालांकि यह पूर्ण सूर्यग्रहण बताया जा रहा है लेकिन भारत में लोग इसे नहीं देख सकेंगे।

क्या होता है सूर्य ग्रहण?

जब सूर्य और पृथ्‍वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो उसे सूर्य ग्रहण कहते है। जब सूर्य पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है तो उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण के नाम से बुलाया जाता है।

इस सूर्यग्रहण की विशेषताएं क्या हैं ?

  • यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण है।
  • यह ग्रहण ज्यादातर चिली, अर्जेंटीना, पैसिफिक और दक्षिण अमेरिका, और ब्राज़ील में दृश्य होगा।
  • भारत और पडोसी देशों में इसके दर्शन नहीं होंगे।
  • चूंकि इसका दर्शन नहीं होगा, अतः सूतक आदि के नियम इस पर लागू नहीं होंगे।
  • सूर्य के विशेष रूप से प्रभावित होने की वजह से इसका असर हर राशि पर होगा।
  • सूर्य ग्रहण का असर हर राशि पर लगभग 15 दिनों तक बना रहेगा।

अगर ग्रहण के नकारात्मक असर से बचना चाहते हैं तो करें ये उपाय

  • ग्रहण के दिन सूर्य मंत्र का अधिक से अधिक जप करें।
  • ग्रहण के अगले दिन तांबे के बर्तन, लाल वस्त्र और गेंहू का दान करें।

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

इस बार अर्जेंटीना और चीली जैसे देशों में ही पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा। जबकि उरुग्वे, पराग्वे, इक्वाडोर और ब्राज़ील के इलाकों में लोग आंशिक सूर्य ग्रहण ही देख पाएंगे। वहीं भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बंगलादेश में लोग सूर्य ग्रहण बिल्कुल नहीं देख पाएंगे।

अगला सूर्यग्रहण दिखेगा साल 2020 में

बताया जाता है कि इस सूर्यग्रहण के बाद अब अगला सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लगेगा। खास बात यह है कि उस बार भी इस ग्रहण का असर चीली और अर्जेंटीना में ही दिखेगा।

Spread the love

About desk

Check Also

भारत-चीन के बीच वार्ता शुरू : मोदी बोले- “चेन्नई कनेक्ट” नये युग की शुरुआत

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *