Breaking News
Home / राज्य / बिहार / नाबालिग रेपकांड में RJD से निलंबित विधायक राजबल्लभ पर फैसला आज

नाबालिग रेपकांड में RJD से निलंबित विधायक राजबल्लभ पर फैसला आज

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: नाबालिग रेपकांड में राजबल्लभ यादव समेत पांच अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध आज शनिवार को फैसला आयेगा। दरअसल, यह फैसला पटना सिविल कोर्ट परिसर में स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में होना है। बता दें कि वर्ष 2016 में राजबल्लभ समेत अन्य के विरुद्ध जून 2016 में आरोप तय किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, बीते चार दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने आरोपपत्र पर दोनों पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में दोनों पक्षों से करीब चार महीने तक गवाही चली। अभियोजन की ओर से 22 और बचाव पक्ष की ओर से 15 गवाहों ने गवाही दी है। लेकिन, अब इस पर निर्णय के लिए 15 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की गयी है। पुलिस ने इस मामले में 20 अप्रैल, 2016 को आरोपपत्र दायर किया। तत्पश्चात, अदालत ने 22 अप्रैल, 2016 को संज्ञान लिया था। इसके बाद कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ 6 सितंबर, 2016 को आरोप गठित किये गये थे। 15 सितंबर, 2016 को बिहारशरीफ कोर्ट में इस मामले में गवाही शुरू हुई थी और बहस भी पूरी हो गयी थी। लेकिन, अंतत: सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं एमपी-एमएलए कोर्ट के गठन के बाद इस मामले से संबंधित सारे रिकॉर्ड ट्रायल के लिए पटना के विशेष कोर्ट में भेजा गया था।

Spread the love

About admin

Check Also

जदयू का तीन तलाक पर सरकार का राज्यसभा में भी विरोध करेगी

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: जदयू ने गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल का विरोध किया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *