चैनल हिंदुस्तान डेस्क: WWE में कई पहलवानों को धूल चटाने वाले रेसलर द ग्रेट खली शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए कोलकाता पहुंचे। खली ने पश्चिम बंगाल के जाधवपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा के लिए प्रचार किया। अनुपम हाजरा खली के दोस्त हैं। वे बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
2014 का लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल के बोलपुर से टीएमसी के टिकट पर जीतने वाले अनुपम हाजरा हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हाजरा को नौ जनवरी को निष्कासित कर दिया था।
बीजेपी उम्मीदवार अनुपम हाजरा ने कहा कि खली मेरा अच्छा दोस्त है और दोस्ती के कारण वो यहां यहां आये हैं। खली विश्व स्तर पर लोकप्रिय हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।