चैनल हिंदुस्तान डेस्क: इस बार बिहार बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा के तीनों संकायों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पिछली बार से इस बार नतीजे बेहतर हुए हैं। इस बार 79.76 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में तेरह लाख 15 हजार छात्रों ने फॉर्म भरा था इसमें 79.6% छात्र पास हुए। आर्ट्स संकाय में कुल 77.53 %, कॉमर्स संकाय में 93.02% और साइंस में 81.20% छात्रों ने सफलता पाई है।
बिहार इंटरमीडियट साइंस संकाय की परीक्षा में रोहिणी प्रकाश और पवन कुमार टॉपर बने हैं, दोनों छात्रों को इंटर साइंस में कुल 473 अंक मिले हैं, रोहिणी नालंदा की रहने वाली हैं और पवन कुमार अरवल के रहने वाले हैं।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल, जो आज अपराह्न 1:00 बजे जारी किया जाना था, अब उसे आज अपराह्न 2:30 बजे के बाद जारी किया गया। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन औऱ बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से जारी किया।
रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट का काफी संजीदगी से पुनर्मूल्यांकन किया गया, खासकर टॉपर्स लिस्ट की अच्छी तरह जांच की गई। यही वजह है कि रिजल्ट का समय बढ़ा दिया गया। बोर्ड किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहता।
शिक्षा विभाग के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने जानकारी दी कि समय में थोड़ा बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर सचिव की उपस्थिति में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2019 के परीक्षाफल की पराह्न 2:30 बजे के बाद घोषणा की जाएगी।
आज दिन के 2.30 बजे के बाद शिक्षा विभाग के अपर सचिव और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए।