चैनल हिंदुस्तान डेस्क: पश्चिम बंगाल में राजमार्ग 31D के फालाकाटा-सलसलाबाड़ी सेक्शन के बीच चार लेन की सड़क परियोजना की आधारशिला रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत टीएमसी विधायक और सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सौरव चक्रवर्ती ने दर्ज कराई है। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि आधारशिला कार्यक्रम में उनका और अन्य पार्टियों के सांसदों का नाम इस्तेमाल किया गया, जबकि इसके लिए उनसे सलाह भी नहीं ली गई। जलपाईगुड़ी के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में विधायक ने कहा कि एक अखबार में उनकी तस्वीर गलत तरीके से प्रकाशित की गई जिसमें लिखा था कि वो राष्ट्रीय राजमार्ग 31D की आधारशिला के मौके पर सम्मानित अतिथि होंगे। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है।
ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने जिस राजमार्ग 31D की आधारशिला रखी वो 41.7 किलोमीटर लंबा सेक्शन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में आता है। इसे बनाए जाने पर 1938 करोड़ रुपए की लागत आएगी। आधारशिला रखने जाने के दौरान मोदी ने कहा कि परियोजना के पूरा हो जाने पर सलसलाबाड़ी और अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी के बीच सड़क मार्ग से दूरी 50 किलोमीटर घट जाएगी और क्षेत्र में पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार लेन की सड़क बन जाने से क्षेत्र से चाय और अन्य कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। कुल मिलाकर इससे राज्य की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे।