Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / ट्रैफिक नियम टूटा तो यह मंत्री खुद अपना चालान कटवाने पहुंच गये

ट्रैफिक नियम टूटा तो यह मंत्री खुद अपना चालान कटवाने पहुंच गये

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को लेकर इन दिनों देशभर चर्चा हो रही है। कई जगह लाखों रुपये का चालान कटने की खबरें भी सुनने को मिल रही हैं। कुछ लोग चालान भर रहे हैं, तो कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। मुंगेली प्रवास के दौरान ट्रैफिक नियम टूटा, तो यह बात स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद स्वीकार की है। उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी से कहा भी है कि नियमानुसार जो चालान बनता है, वह काट लें।

बुधवार को सिंहदेव प्रभारी मंत्री होने के नाते डीएमएफ कमेटी की बैठक लेने मुंगेली पहुंचे थे। सिहंदेव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र के लिए जब वे मुंगेली का दौरा करने गए थे, तब उन्हें पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता ने अपनी स्कूटर से शहर का भ्रमण कराया था। उसी युवा कार्यकर्ता ने बैठक के बाद अपनी स्कूटर से कलेक्टोरेट से हेलीपेड तक छोड़ने की बात कही। सिंहदेव स्कूटर पर सवार हुए तो पार्टी के दूसरे नेता और कार्यकर्ता भी दोपहिया वाहनों से उनके साथ निकल पड़े। इस दौरान कई नेता तीन सवारी थी।

सिंहदेव जिस स्कूटर पर सवार थे, उसके चालक युवा कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहना था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और खबरों की सुर्खियां भी बना। तब, सिंहदेव ने मुंगेली और कलेक्टर से कहा कि वे चिंता न करें। अपनी ड्यूटी करें, जो चालान बनता है, वह काट लें।

पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक या कोई भी हो, उसे नियमों का पालन करना चाहिए। कानून सभी के लिए होता है। प्रशासनिक अमले को भी चाहिए कि वह निष्पक्ष और नीडर हो अपनी कार्रवाई करे, तभी तो कानून लागू हो पाएगा।

Spread the love

About desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *