Breaking News
Home / शिक्षा / UP Board Result 2019 : 27 अप्रैल को घोषित होगी 10वीं व 12वीं का परिणाम

UP Board Result 2019 : 27 अप्रैल को घोषित होगी 10वीं व 12वीं का परिणाम

चैनल हिंदुस्तान डेस्क: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2019 का रिजल्ट 27 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित होगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम 27 अप्रैल को दिन में 12:30 घोषित कर देगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 घोषित करने की तारीख तय हो गई है। 27 अप्रैल को हम 2019 की परीक्षा के परिणाम को घोषित कर देंगे। पहले जा रहा था कि 29 या 30 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 का परिणाम आ जाएगा। यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स लंबे समय से परीक्षाओं के रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे हैं। अब स्टूडेंट्स का इंतजार 27 को खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। बीते वर्ष 29 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था।

यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं सात फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुईं और 2 मार्च को समाप्त हुई थी। परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की 8,354 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड प्रशासन की सख्ती की वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी।

यूपी बोर्ड ने 2018 में परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें 10वीं में 75.16 फीसदी और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस साल 14 दिन चली हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड की परीक्षा लंबे अर्से बाद बदले पाठ्यक्रम से हुई है। नए पाठ्यक्रम की पहली परीक्षा में संतुलित प्रश्नपत्र देना और नकल पर प्रभावी अंकुश लगा पाना आसान नहीं था, लेकिन बोर्ड ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये थे।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए इस बार हर कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे व बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। बोर्ड प्रशासन ने मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए थे। यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आवेदन पत्रों की जांच कराई इसमें 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर किए हैं, जिसमें हाईस्कूल में 4229 परीक्षार्थी शामिल हैं। इन सभी के अभिलेख दुरुस्त नहीं थे।

UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए HiqhSchool Result और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

UP Board रिजल्ट इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे चेक

-upmsp.edu.in
-upmspresults.up.nic.in
-upresults.nic.in
-results.gov.in

उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष ज्यादा बच्चे पास होंगे। छात्रों को आठ अंक का ग्रेस मिलेगा। छात्र अगर ग्रेस मार्क मिलने के बाद भी पास नहीं हो पाता है तो उसे फेल ही माना जाएगा। दसवीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। वहीं 10वीं में छात्रों को पास करने के लिए कुछ छूट दी गई है। दसवीं में छह विषय हैं। इनमें से पांच में पास होना जरूरी है।

यूपी बोर्ड की 2019 की परीक्षा में लगभग 31,95,603 छात्र 10वीं कक्षा के लिए उपस्थित हुए और 26,11,319 ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी। यूपी बोर्ड ने 2018 में परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया था। जिसमें 10वीं में 75.16 फीसदी और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

Spread the love

About desk

Check Also

बड़ी खबर: नीट और जेईई परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव, अब ऐसे होगी परीक्षा

डेस्क: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा साल में दो बार और सिर्फ ऑनलाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *