चैनल हिंदुस्तान डेस्क: उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर स्थित कलेक्ट्रेट में जिला नियोजन समिति की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह में मारपीट हो गई। इस दौरान शरद त्रिपाठी ने राकेश सिंह पर जमकर जूते चलाए। इस जूतमपैजार का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी की किरकिरी हो रही है। बताया जा रहा है कि शिलान्यास के पत्थर पर अपना नाम न लिखा देखकर सांसद महोदय भड़क गए थे और कुछ ही देर में विधायक के साथ उनकी तू-तू, मैं-मैं हाथापाई में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि हाथापाई से पहले दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।
यहां से शुरू हुआ विवाद
संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद जिला नियोजन समिति की बैठक में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एके दुबे से पूछा कि निर्माणाधीन पुल की शिलान्यास पट्टिका पर उनका नाम क्यों नहीं है?
ऐसे मिले जवाब
सांसद : क्या कोई ऐसा नियम है (कि पट्टिका पर सांसद का नाम नहीं होना चाहिए )?
विधायक : (बीच में बोलते हुए) भाई, इस बारे में मुझसे पूछो।
सांसद : क्या तुम इंजीनियर हो?
विधायक : मैं समझ गया (पट्टिका) लग चुकी है
सांसद : क्या तुम इंजीनियर हो?
विधायक : तुम कौन हो?
सांसद : यह मेरा मौलिक अधिकार है। मैं सांसद हूं।
विधायक : तुम्हारा मौलिक अधिकार.. ठीक? मुझसे बाद में बात करना।
सांसद : मैं क्यों तुमसे बात करूंगा?
विधायक : आप क्यों नहीं करेंगे?
सांसद : मैं क्यों बात करूंगा तुमसे? मैं इंजीनियर से बात कर रहा हूं.. मैं सांसद हूं।
विधायक : क्या कहीं विधायक का नाम लिखा है (शिलान्यास पट्टिका या और कहीं भी)
(इस बीच सांसद आशुतोष टंडन, पूर्वी यूपी के प्रभारी मंत्री और जिला इंचार्ज ने हस्तक्षेप किया)
टंडन : कृपया शांत हो जाइये, सांसद जी। विधायक जी इस बारे में बाद में बात कर लेंगे।
सांसद ने विधायक से कहा : क्या तुम पागल हो गए हो?
विधायक : क्या तुम पागल हो गए चुके हो?
सांसद : मुझे क्यों तुमसे बात करनी चाहिए? मैं तुम्हारे जैसे विधायक बनाता हूं, समझ गए न?
विधायक : मैं तुम्हें जूतों से मारूंगा।
सांसद : गाली देते हुए….. (अपनी सीट से उठे और जूता निकालकर विधायक को एक के बाद एक सात जूते जड़ दिए।)
टंडन : ये क्या हो रहा है भाइयों? ( इसके बाद विधायक सांसद के करीब जाते हैं और सांसद को 2 थप्पड़ जड़ देते हैं। एक पुलिस वाला दोनों को अलग करने की कोशिश करता है)
विधायक : (चिल्लाते हुए) क्या ये सांसद है? गाली देते हुए….
(इसके बाद सांसद और विधायक दोनों गाली-गलौज करते हुए बैठक छोड़कर चले गए।)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहदावल से बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल और सांसद शरद त्रिपाठी के बीच कई दिन से तकरार चल रही थी। इसकी एकबानगी तब देखने को मिली, जब पीएम नरेंद्र मोदी मगहर आए थे। उस दौरान सांसद पर जिले के तीनों विधायकों को किनारे करने का आरोप लगा था। वहीं, जिले में तीनों विधासभाओं में सांसद निधि से होने वाले कार्यों के शिलापट्ट पर विधायकों का नाम भी नहीं था।