चैनल हिंदुस्तान डेस्क: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उत्तर कोलकाता में मेगा शो होगा, जिसमे भाजपा अपना पूरा दम-खम दिखने की कोशिश करेगी।
मालूम हो कि 19 जनवरी को उत्तर कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के 9 सीटों पर चुनाव होगा, अंतिम चरण की सभी 9 सीटों पर सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस का कब्ज़ा है।
2014 के लोकसभा चुनाव में मुख्य लड़ाई तृणमूल के सुदीप बनर्जी और भाजपा के राहुल सिन्हा के बीच थी। इस बार भी दोनों मैदान में हैं । भाजपा को पूरा विश्वास है कि उत्तर कोलकाता से राहुल सिन्हा जीत दर्ज करेंगे। सीपीआई(एम) ने कनीनिका बोस (घोष) को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने सईद शहीद ईमाम को टिकट दिया है।
2014 का परिणाम
दल के नाम – प्रत्याशी का नाम – वोट – वोट फीसदी
तृणमूल – सुदीप बनर्जी – 343,687 – 35.94%
भाजपा – राहुल सिन्हा – 247,461 – 25.88%
सीपीआई(एम) – रूपा बागची – 196,549 – 20.50%
कांग्रेस – सोमेंद्र नाथ मित्रा – 130,783 – 13.68%