चैनल हिंदुस्तान डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के दरवाजे आमजनों के लिए खोल दिए हैं।
18 अगस्त तक कोई भी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर राजभवन की सुंदरता निहार सकता है। इसकी शुरुआत मंगलवार से हो गई। पहले दिन काफी संख्या में लोगों ने परिवार के साथ राजभवन देखा। राजभवन को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस रोशनी ने राजभवन की सुंदरता और बढ़ा दी है।
राज्यपाल के निर्देश पर 18 अगस्त तक शाम पांच बजे से नौ बजे के बीच राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा। केवल 15 अगस्त के दिन समय में परिवर्तन किया गया है। इस दिन शाम छह बजे से नौ बजे के बीच राजभवन में प्रवेश दिया जाएगा। आमजन गेट नंबर तीन से फोटो पहचान पत्र दिखाने के बाद प्रवेश पाएंगे।