चैनल हिंदुस्तान डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज में छात्राओं के बीच चल रही बातचीत के दौरान कहा कि कानून सभी के लिए समान है, इसीलिए कोई पक्षपात नहीं होनी चाहिए।
राहुल ने कहा ‘श्री वाड्रा की जांच करें लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की भी करनी ज़रूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए जो लड़ाकू जेट खरीदी गयी है उसमें कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ कई आरोपों को सामने ला खड़ा किया है।
सरकार का पूरा अधिकार है कि हर व्यक्ति की जांच करें, चाहे वो प्रधानमंत्री ही क्यों न हो, कानून में कोई पक्षपात नहीं होनी चाहिए। सरकारी दस्तावेजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है जो यह कहता है की वे राफेल पर डसॉल्ट एविएशन में बातचीत करने के कारण सीधे जिम्मेदार है। इसीलिए चाहे वे श्री वाड्रा हो या प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी हर किसी की जांच करनी होगी’।
राहुल गांधी ने उन छात्रों से पूछा, ‘क्या आपने कभी भी प्रधानमंत्री को यूं इस तरह 3,000 महिलाओं के बीच सवाल जवाब करते हुए देखा है? क्या उन्होंने खड़े होकर सवालो का सामना किया? क्या आपने कभी देखा है?’
इसी दौरान उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी, कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो संसद और राज्य के विधानसभाओं में महिलाओं की अधिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए महिला आरक्षण विधेयक पास कराएंगे। साथ ही सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत कोटा महिलाओं के लिए बनाया जायेगा। उन्होंने महिलाओं से यह भी कहा की पुरषों से तुलना की जाए तो महिलाएं ज़्यादा होशियार होती है।
साथ ही उन्होंने प्रधनमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्त्तमान में भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है।