चैनल हिंदुस्तान डेस्क: चुनाव आयोग ने कहा कि वह मंगलवार की शाम को विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़फोड़ किए जाने से काफी नाराज है। चुनाव आयोग के तरफ से कहा गया कि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राज्य प्रशासन की तरफ से उन हुड़दंगियों की पहचान की जाएगी।
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में मंगलवार को कोलकाता में भडकी हिंसा और आगजनी के बाद ईश्वरचंद्र विद्यासगर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। बीजेपी ने इस घटना के लिए तृणमूल को कसूरवार ठहराया। वहीं तृणमुल ने बीजेपी को दोषी ठहराया है।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल में लगातार मतदान के दौरान भारी हिंसा की खबर सामने आई है। यहां पर जहां एक तरफ राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस अपना गढ़ बचाए रखने की चुनौती से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर तेजी के साथ उभरी बीजेपी को अपने लिए नया अवसर दिख रहा है।