चैनल हिंदुस्तान डेस्क: ऑल बंगाल स्टेट गवर्नमेंट टीचर्स एसोसिएशन का 35वां वार्षिक सम्मेलन सॉल्टलेक स्थित विद्युत भवन में किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने किया। सम्मेलन में शिक्षा मंत्री को पुस्तकालय तैयार कराने, रिक्त पदों पर नये प्रोफेसरों और प्रिंसिपलों की नियुक्ति समेत कई मांगों का एक लिखित आवेदन सौंपा गया। साथ ही ऑल बंगाल स्टेट गवर्नमेंट टीचर्स एसोसिएशन की ओर से थैलेसीमिया फाउंडेशन के सदस्यों को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3,000 नये शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।
