चैनल हिंदुस्तान डेस्क: खड़गपुर के घाटाल थाना अंतर्गत ईश्वरपुर इलाके में डायन होने के संदेह में एक महिला की पीट कर हत्या कर दी गयी। मृतका के परिवार के सदस्यों को भी बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में काफी आक्रोश है। पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
सूत्रों के अनुसार, मृतका का नाम आदर रानी हांसदा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इलाकों में गाय बकरी मुर्गी और छोटे छोटे शिशुओं की मौत हो रही थी, जिससे आदिवासी समुदाय के लोग काफी परेशान थे। आदिवासी संप्रदाय के लोग इलाके में शांति के लिए पूजा पाठ पिछले तीन दिनों से कर रहे थे, जिसमें गैर संप्रदाय के लोगों का जाना मना था। इलाके में चल रहे पूजा पाठ के दौरान शामली मंडी नामक एक ओझा के शरीर में कथित तौर पर अचानक भगवान प्रवेश कर जाने कि अफवाह उड़ी, उसने चिल्लाते हुए कहा कि गांव में डायन मौजूद है और वह डायन आदर रानी हांसदा हैं, जिसके बाद आदिवासी समुदाय के लोग उग्र हो गये। आदर रानी व उसके परिवार के लोगों को बुलाया गया। उनसे मोटी रकम की मांग की गयी। इनकार करने पर उनकी पिटाई की गयी। पिटाई से आदर रानी की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही घाटाल महकमा के एसडीपीओ कल्याण सरकार के नेतृत्व मे पुलिस की टीम इलाके में जाकर परिस्थिति को काबू में किया। गांव में पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस का कहना कि घटना के पीछे जो लोग भी हैं। उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।