चैनल हिंदुस्तान डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरुलिया में रैली की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी यहां पहुंचे और ममता सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों में जुटी है। रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा लोकतंत्र में इससे शर्मनाक घटना कुछ नहीं हो सकती है कि एक मुख्यमंत्री धरना पर बैठे।
उन्होंने बंगाल की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह वह धरती है जिसने विपरीत परिस्थितियों में देश को ताकत दी। बंगाल के विवेकानंद ने हिंदुओं में ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का भाव जागृत करने को कहा। रैली को संबोधित करने के लिए सड़क मार्ग पुरुलिया पहुंच गये हैं। इसके लिए वे पहले झारखंड के बोकारो पहुंचे और वहां से पुरुलिया के लिए रवाना हो गये हैं। रास्ते में योगी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक गतिविधि में संलिप्त है, यही कारण है कि मेरे जैसे संन्यासी और योगी को बंगाल की धरती पर उतरने से रोका जा रहा है।
सीबीआई बनाम ममता विवाद के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गयी है। बंगाल सरकार ने आदित्यनाथ को रैली की इजाजत नहीं दी, पुरुलिया के एसपी ने कहा कि रैली की अनुमति नहीं दी गयी है और अगर वे रैली करते हैं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी। बंगाल सरकार ने भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को भी रैली करने की अनुमति नहीं दी है।